Wednesday 27 May 2020

Shillong airport

आइये कुछ रोचक बातें जानते है शिलांग एयरपोर्ट के बारे में
शिलांग एयरपोर्ट मेघालय राज्य का एकमात्र एयरपोर्ट है जो राजधानी शिलांग से 35 km की दूरी पे स्तिथ है।
यह गुवाहाटी एयरपोर्ट से लगभग 125 km की दूरी पे है। । इस एयरपोर्ट को umroi एयरपोर्ट या बरापनि एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है। पहाड़ों से घिरा हुआ ये एयरपोर्ट पहले विसुअल लैंडिंग सिस्टम पे फ्लाइट को लैंड करता था लेकिन आज के दिनों में ILS के सहायता से बिमान को लैंड किया जाता है । एक मात्र इंडिगो एयरलाइन्स की एक flight पूरे दिन एक बार कोलकाता के लिए उड़ान भर्ती है । पहाड़ के काटने के बाद और रनवे के आस पास के मिट्टी काटने के बाद उम्मीद की जासकती है यहां पर कोई बडा बिमान उतरा जा सकता है।
मेघालय हाई कोर्ट के हस्तछेप के बाद यहा पर बिमान का परिचालन सुचारू रूप से जून 2019 से सुरु हो गया । इसके पहले AI की एक बिमान उड़ान भरता था लेकिन हमेशा कुछ न कुछ टेक्निकल कारणों से सेवा बाधित रहती थी । यह से शिलांग पुलिस बाजार के लिए काफी महेंगी टैक्सी किराया वसूल जाता था यह के स्थानीय टैक्सी वालों से । शिलांग एयरपोर्ट से पुलिस बाजार या बरपानी के लिए कोई ट्रांसपोर्ट की ब्यावस्था नही है इस लिए स्थानीय लोग मात्र 35 km के लिए 1500 रु वसूलते है। इस एयरपोर्ट पे एक भी एटीएम या पोस्टल सर्विस या फिर कार्गो की कोई सुविधा नही है। इस बीमानपतं कि सुरछा का जिम्मा CISF को मिला है जिसको वो बखूबी निभातें है। यह खूबसूरत एयरपोर्ट के आसपास बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस है और इसका आप मजा यहां के लोकल गाइड को साथ लेकर आप उठा सकते है। औसत तापमान 25 से 32 डिग्री C रहता है।

No comments:

Post a Comment

Shillong airport

आइये कुछ रोचक बातें जानते है शिलांग एयरपोर्ट के बारे में शिलांग एयरपोर्ट मेघालय राज्य का एकमात्र एयरपोर्ट है जो राजधानी शिलांग से 35 km क...